A view of the sea

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी मे नहीं हुआ था ट्रंप के बेटे का एडमिशन, क्या इसी का बदला निकाल रहे है अमेरिकी राष्ट्रपति?

सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति Trump ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाली अरबों डॉलर की फंडिंग को रोक दी है, क्योंकि उनके बेटे बैरन को यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिला।

मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता ने बयान जारी कर इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

Trump प्रशासन ने कहा कि फंडिंग रोकने का फैसला नीतिगत है ना कि व्यक्तिगत।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाली फंडिंग रोकने के बाद कई तरह की अफवाहें चर्चा में रहीं।

लेकिन, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के प्रवक्ता निकोलस क्लेमेंस ने स्पष्ट किया कि ट्रंप के बेटे बैरन ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया,

न ही यह यूनिवर्सिटी उनकी उस सूची में शामिल थी, जिसमें वे एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे थे।

एक बयान जारी कर क्लेमेंस ने कहा, "बैरन ने हार्वर्ड में आवेदन नहीं किया। यह दावा कि उन्होंने या उनकी ओर से किसी ने आवेदन किया है, पूरी तरह से गलत है।"

ये भी देखें