बड़े मजे से चला रहे हो फोन? अगर सुन ली बाबा वेंगा के ये भविष्यवाणी तो उड़ जाएगी नींद
बाबा वेंगा कई तरह की भविष्यवाणियां करने के लिए जानी जाती हैं। अपनी मौत से पहले बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जो आज के समय में डरावनी हैं।
बाबा वेंगा ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर भी ऐसी ही भविष्यवाणी की है, जो लोगों को हैरान कर सकती है।
बता दें कि बाबा वेंगा की मौत 28 साल पहले 1997 में हुई थी और उन्होंने भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में पहले ही बता दिया था।
बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि साल 2022 में लोग जरूरत से ज्यादा समय स्क्रीन पर बिताने लगेंगे।
देखा जाए तो आज के समय में मोबाइल फोन की लत बढ़ती जा रही है। इसे सिर्फ एक वर्ग के लोगों में ही नहीं, बल्कि हर उम्र के लोगों में देखा जा सकता है।
मोबाइल फोन, टीवी या लैपटॉप, इन सभी चीजों की लत सिर्फ एक देश के लोगों में ही नहीं है, बल्कि यह कहा जा सकता है कि आज पूरी दुनिया मोबाइल फोन पर चल रही है।
छोटी उम्र में ही बच्चे फोन का इस्तेमाल करने लगे हैं।एक अध्ययन में सामने आया है कि भारत में करीब 24 फीसदी बच्चे सोने से पहले स्मार्टफोन देखते हैं।
और लगभग 37 प्रतिशत बच्चे अत्यधिक स्क्रीन समय के कारण किसी भी काम पर ठीक से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं।