ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से परमाणु युद्ध की धमकी दी है।
सिंधु जल समझौता सस्पेंड होने के बाद पानी को तरस रहा पाकिस्तान विदेशों में जाकर मदद मांग रहा है।
पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर गीदड़ भभकी देते हुए भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है।
अमेरिका के वॉशिंगटन में मिडल ईस्ट इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में बिलावल ने भारत के खिलाफ जहर उगला।
रिपोर्ट के अनुसार बिलावल भुट्टो ने कहा, “हमने घोषणा की है कि हमारी जल आपूर्ति को काटना युद्ध की कार्रवाई होगी।”
उन्होंने धमकी भरे लहजे में आगे कहा, “हम यह बात राष्ट्रवाद के तौर पर नहीं कह रहे हैं। हम ये बातें मज़ाक में नहीं कह रहे हैं, यह हमारे लिए अस्तित्व का संकट है।