पाकिस्तान का साथ देने पर चीन ने तोड़ी चुप्पी और खोल कर रख दी सारी सच्चाई
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद सैन्य आपूर्ति को लेकर चीन पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
हर जगह ऐसी खबरें वायरल हुईं कि चीन का सबसे बड़ा सैन्य मालवाहक विमान पाकिस्तान को हथियार पहुंचा रहा है।
चीन ने अब इन दावों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और स्पष्ट किया है कि ये सभी बातें निराधार हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि जो लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चीनी सेना ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसके वाई-20 विमान ने पाकिस्तान को कोई सैन्य सामान नहीं भेजा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और संदेशों को मनगढ़ंत बताया और कहा कि इंटरनेट कानून से ऊपर नहीं है।
चीन ने ऐसे सभी स्क्रीनशॉट अपनी वेबसाइट पर शेयर किए हैं और इन्हें साफ तौर पर अफवाह बताया है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ये खबर भी सामने आई कि, चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है। जिसका अब चीन ने खुद खंडन किया है और इन सब दावों को फर्जी बताया है।