A view of the sea

रंग बिरंगी पगड़ी और काला चश्मा...होली  पर सामने आया CM योगी का अनोखा अंदाज,देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली का पर्व बहुत धूम-धाम से मनाया।

इतना ही नही  फूलों के अलावा, रंग और गुलाल के साथ भी सीएम योगी ने जमकर होली खेला। 

और CM योगी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में भी शामिल हुए। 

यहां उन्होंने सनातन धर्म को लेकर, एकता और साथ ही साथ विजय का भी संदेश दिया। 

उत्तर प्रदेश के CM  ने होली को रंगों का ही नहीं बल्कि भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व भी बताया।

योगी आदित्यनाथ ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर  के मोर को दाना खिलाया।

ये भी देखें