A view of the sea

तीन बीबियां होने के बाद भी इस हसीन तवायफ के प्यार में पागल था औरंगजेब, चेहरा देखे बिना नहीं आती थी नींद 

अगर भारत की बात कि जाए तो यहां का इतिहास हजारों घटनाओं से भरा है।

आज हम आपको उस शाशक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लोगों पर खूब जुल्मों-सितम किए थे।

औरंगजेब ने तीन शादियाँ की थीं, लेकिन उसका पहला प्यार उन तीनों पत्नियों में से कोई नहीं थी। उसका पहला प्यार एक खूबसूरत वेश्या थी।

उस खूबसूरत वेश्या का नाम हीराबाई ज़ैनाबादी था, जिसे देखे बिना औरंगजेब को नींद नहीं आती थी। उसे हीराबाई से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था।

एक दिन घूमते-घूमते वह ज़ैनाबाद-बुरहानपुर के हिरण उद्यान में पहुंच गया। यहीं पर उसकी पहली मुलाकात अपने पहले प्यार यानी हीराबाई ज़ैनाबादी से हुई।

हीराबाई ईसाई धर्म को मानती थी। वे बहुत खूबसूरत थी और उसकी आवाज़ दिल को छू लेने वाली थी। उसके डांस का हर कोई दीवाना था।

हीराबाई के प्रति औरंगजेब का प्यार इतना था कि जब तक वह उसे देख नहीं लेता था, उसे नींद नहीं आती थी।

हीराबाई औरंगजेब के चाचा के दरबार में मनोरंजन करती थी, लेकिन जब औरंगजेब ने हीराबाई को देखा और उसका दीवाना हो गया, तो उसने हीराबाई को उन्हीं के पास छोड़ दिया।

ये भी देखें