A view of the sea

गलती से भी इस 1 चीज के साथ ना करें कच्चे अदरक का सेवन 

हर किसी को अपनी सेहत से प्यार है और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते रहते हैं।

बहुत से लोग पेट की चर्बी कम करने के लिए सुबह-सुबह कच्चा अदरक खाते हैं और कच्चा अदरक दोनों ही बहुत गर्म होते हैं।

लेकिन कुछ चीजों के लिए आपको कच्चा अदरक खाने से बचना चाहिए।

अंडे के साथ कच्चा अदरक खाने से आपके चेहरे को नुकसान हो सकता है।

अंडे और कच्चा अदरक दोनों ही बहुत गर्म होते हैं। दोनों की तासीर आपके शरीर मे गर्मी पैदा कर देती है।

आपको बता दें कि कच्चा अदरक खाने के बाद से ठंडी तासीर वाली चीज ही खानी चाहिए।

ये भी देखें