A view of the sea

क्या घर में काला कुत्ता पालने से खत्म हो जाती है सुख- समृद्धि?

हर कोई अपने घर में कोई न कोई जानवर पालता हैं,जिसमें से कोई बिल्ली पालता हैं तो कोई कुत्ता।

आज हम आपको काले कुत्ते के बारे में बताएंगे कि उसको घर में पालना शुभ होता है या अशुभ? 

ज्योतिष शास्त्र में भी घर में कुत्ता पालने को काफी महत्व दिया गया है। कुत्ता पालने से कुंडली में मौजूद कई ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर संतान सुख में कमी आ रही है, तो घर में काला कुत्ता जरूर पालें। 

संतान प्राप्ति और संतान के स्वास्थ्य के लिए घर में काला कुत्ता पालना शुभ माना जाता है।

धन संबंधी समस्याओं को दूर करने का एक उपाय कुत्ता पालना भी है इससे आर्थिक समस्याएं दूर रहती हैं

अगर आप नौकरी और कार्यक्षेत्र में तरक्की चाहते हैं, तो घर में काला कुत्ता रखें।

कुत्ते भी ग्रह दोषों को दूर करने में भूमिका निभा सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले कुत्ते को केतु ग्रह का प्रतीक माना जाता है

ऐसा कहा जाता है कि जिन कुत्तों के 22 या इससे अधिक नाखून होते हैं, वे केतु के स्वरूप होते हैं।

जिस घर में काला कुत्ता होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा या शक्तियां वास नहीं कर सकतीं।

ये भी देखें