अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 4 जून को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की।
दोनों नेताओं के बीच 75 मिनट तक बातचीत चली, जिसमें यूक्रेन में रूसी एयरबेस पर ड्रोन हमले और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
ट्रंप ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर बताया कि पुतिन ने यूक्रेन पर ड्रोन हमले का बदला लेने की सख्त बात कही है।
पुतिन ने ट्रंप से कहा कि रूस अपने सैन्य हवाई अड्डों पर यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब देगा।
ट्रंप ने पुतिन से बातचीत को अच्छा बताया लेकिन यह भी साफ किया कि यह बातचीत ऐसी नहीं थी कि इससे चीजें तुरंत शांति की ओर बढ़ जाएं।
पुतिन और ट्रंप के बीच यह बातचीत रूस में यूक्रेन पर ड्रोन हमले के चार दिन बाद हुई है। रविवार को यूक्रेन ने रूसी एयरबेस को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया था।
दावा किया गया है कि इस हमले में रूस के 40 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए पुतिन की इस चेतावनी से ड्रोन हमले के बाद से जश्न के मूड में चल रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की टेंशन बढ़ जाएगी।