A view of the sea

पहले था आतंकियों का बादशाह, अब इस मुस्लिम देश का बना राष्ट्रपति, सीधा मिलने पहुंच गए Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की है।

दोनों देशों के नेताओं की 25 साल बाद यह पहली मुलाकात थी।

दशकों से अंतरराष्ट्रीय अलगाव से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे सीरिया के लिए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

खास बात यह है कि अमेरिका ने एक बार अल-शरा की गिरफ्तारी पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा था।

वार्ता के बाद एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने अल-शरा की तारीफ की और कहा, ‘वह एक युवा और आकर्षक व्यक्ति है। एक सख्त इंसान है।

उसका अतीत काफी मजबूत रहा है। वह एक योद्धा है।’

यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि अल-शरा अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से अल-कायदा से जुड़ा था।

और सीरियाई युद्ध में हिस्सा लेने से पहले इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले विद्रोहियों में से एक था।

अमेरिकी सेना ने उन्हें कई सालों तक वहां कैद करके रखा था। ट्रंप ने कहा, “वे एक असली नेता हैं। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है और वे बहुत शानदार हैं।”

ये भी देखें