A view of the sea

Trump पर फूटा एलन मस्क का गुस्सा, टैक्स बिल को लेकर कह दी बड़ी बात

अरबपति  दिग्गज एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के नए कर-और-खर्च बिल पर तीखा हमला किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क ने इस बिल को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

जिसमें उन्होंने बिल को ‘घृणित घृणा’ बताया और कहा कि इससे घाटा बढ़ेगा।

इसके साथ ही मस्क ने लिखा कि ‘माफ कीजिए, लेकिन मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता…’, यह कांग्रेस का खर्च से भरा, बेतुका और शर्मनाक बिल है।

जिन लोगों ने इसके पक्ष में वोट दिया, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने गलत किया।

मस्क ने चेतावनी दी कि यह बिल अमेरिका के पहले से ही भारी बजट घाटे को बढ़ाकर 2.5 ट्रिलियन डॉलर कर देगा,

जिससे देश पर असहनीय कर्ज का बोझ और गहरा हो जाएगा।

ये भी देखें