A view of the sea

हनुमान जी को इतना प्रिय है ये पेड़, मागेंगे एक दुआएं पूरी होगी 10

हिंदू धर्म में हर देवता और ग्रह किसी न किसी पेड़ या पौधे में वास करते हैं।

इनकी पूजा करने से उस देवता और उस पेड़ या पौधे से जुड़े ग्रह का आशीर्वाद मिलता है।

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बजरंगबली का पसंदीदा पेड़ कौन सा है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का पसंदीदा पेड़ नीम है।

जब हनुमान जी सूर्य देव से अष्ट सिद्धियां और नव निधियां प्राप्त कर रहे थे, तब सूर्य देव ने हनुमान जी को औषधियों का ज्ञान भी दिया था।

सूर्य देव ने बताया था कि जैसे फलों में आम राजा है, ग्रहों में सूर्य राजा हैं, वैसे ही औषधियों में नीम राजा है।

तभी से हनुमान जी को नीम के पेड़ का महत्व पता चला।

नीम के पेड़ की पूजा करने से घर में बीमारी पैदा करने वाले दोष दूर होते हैं।

ये भी देखें