A view of the sea

कैसे पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे ? सुन नही होगा विश्वास

किसी भी महिला के लिए मां बनना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होती है।

कई महिलाएं के तो जुड़वा बच्चे भी होती हैं।

और दुनिया में हर साल करीब 1.6 मिलियन जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं।

आपको बता दे कि,जुड़वा बच्चे तब होते हैं जब एक ही गर्भ में 2 या फिर 2 से अधिक भ्रूण बन जाते हैं।

जो बच्चे अलग एग से पैदा होते है  उनको फ्रेटरनल कहते हैं।

जुड़वा बच्चे दो प्रकार के होते हैं-

जो बच्चे एक दूसरे से अलग दिखते है उनको मैनोजाइगॉटिक कहते हैं।

जो बच्चे एक बिलकुल एक जैसे दिखते है उनको डायजाइगॉटिक कहते हैं।

ये भी देखें