A view of the sea

किस तरह तैयार किया जाता है एग्जिट पोल?

मतदाता जब भी वोट देकर निकलता है, उस समय किए जाने वाले सर्वे को एग्जिट पोल कहते है।

ये सर्वे पोलिंग बुथ के बाहर किया जाता है।

एग्जिट पोल में वोटर्स से पूछा जाता है कि आपने किसे वोट दिया।

भारत में ऐसी कई एजेंसी है जो एग्जिट पोल कराती है। इसके आधार पर नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।

एग्जिट पोल को तैयार करने के पीछे कई अहम स्टेप होते है ।

एग्जिट पोल करने के लिए सबसे पहले सवालों को तैयार करना होता है।

जिसमें वोटर्स की उम्र, लिंग, जाति और सामाजिक आर्थिक स्थिति जैसी जानकारी होती है।

इसके अलावा चुनाव आयोग ने भी कुछ नियम को बनाया है जिसका पालन करना जरूरी होती है।

ये भी देखें