A view of the sea

गलती से चला जाएं मेल तो इस स्टेप को अपनाकर झटपट करें डिलीट

जो लोग भीऑफिस के काम करते है उन लोगों के लिए ईमेल भेजना एक अहम हिस्सा होता है।

और कई बार तो ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में ईमेल करते वक्त गलती कर देते हैं और वह ईमेल इंसान के पास पहुँच जाता है।

आज हम आपको बताएंगे कि भेजे हुए मेल को कैसे डिलीट किया जा सकता हैं।

आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप मे Gmail लॉगइन करना है।

उसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

और सेटिंग्स पर ही आपको कैंसिलेशन टाइम का ऑप्शन दिखेगा, जहां आप अपने हिसाब से टाइम को सेट कर सकते हैं।

फिर ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और जैसे ही किसी को ईमेल भेजेंगे, तो आपको नीचे की ओर Undo का बटन दिखाई देगा।

जहां से आप किसी के पास भेजे गए ईमेल को डिलीट कर सकते हैं।

ये भी देखें