अगर पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन, तो खाएं ये स्पेशल सलाद
गर्मियों में हर किसी की त्वचा बहुत रूखी और बेजान हो जाती है। लोग इसको ठीक करने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते हैं।
कई लोग बाजार से स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदकर अपनी स्किन को ठीक करते हैं । हालांकि, आप प्राकृतिक तरीके से इसे हाइड्रेटेड और चमकदार बना सकते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के नाम बताएंगे, जिन्हें आप सलाद में खा सकते हैं और ये सब्जियां त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं।
खीरा काफी फायदेमंद होता है। इसमें 95 प्रतिशत तक पानी होता है, जिसे खाने से त्वचा हाइड्रेट और फ्रेश रहती है।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। इसको खान से डार्क सर्कल भी कम होते हैं।
अगर आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो आप गाजर को सलाद के तौर पर भी खा सकते हैं। क्योकि इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा होती है, जो स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है।
टमाटर स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसे खाने से चेहरे की डैमेज स्किन ठीक होती है। यह स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ मुंहासों को कम करता है।
चुकंदर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद आयरन, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी स्किन को रिपेयर करके उसे ग्लोइंग बनाते हैं।
चुकंदर रूखी त्वचा को भी हाइड्रेट करता है। यह चेहरे पर पिगमेंटेशन को भी कम करता है।