A view of the sea

भिखमंगे पाकिस्तान IMF ने दिया भीख, आखिर Trump को अपने ही देश मे क्यों सुननी पड़ रही बाते?

गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान को एक बार फिर IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) से कर्ज मिला है।

इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बावजूद IMF ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया है।

इसे लेकर अब अमेरिकी थिंक टैंक, अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के मिलिट्री स्ट्रैटेजिस्ट माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए ट्रंप प्रशासन को घेरा है और उसे दोषी ठहराया है और पूछा है कि ट्रंप प्रशासन ने IMF को क्यों नहीं रोका।

माइकल रुबिन ने कहा, ट्रंप प्रशासन ने यह पैकेज ऐसे समय दिया है, जब पाकिस्तान स्टेट पॉलिसी के तौर पर आतंकियों को प्रायोजित करता नजर आ रहा है।

उन्होंने पाकिस्तान और चीन के रिश्तों को लेकर आगे कहा कि पाकिस्तान को पैसा भेजकर IMF प्रभावी तौर पर चीन को भी राहत दे रहा है।

रुबिन ने कहा, पाकिस्तान आज चीन का क्षत्रप बन चुका है। IMF द्वारा पाकिस्तान को पैसा देना भी अप्रत्यक्ष तौर पर चीन को बेलआउट देना है।

रुबिन ने पाकिस्तान और चीन के रिश्तों के बारे में कहा, पाकिस्तान अब चीन के इशारों पर चलने वाला देश बन गया है और इस तरह के आर्थिक समर्थन से न केवल आतंकवाद बढ़ेगा, बल्कि चीन को रणनीतिक लाभ भी मिल रहा है।

रुबिन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने इस तनाव में भारत को विजेता घोषित किया।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ 4 दिन के सीमित संघर्ष में भारत ने जीत हासिल की है।

ये भी देखें