भारत खरीदेगा इस देश से सबसे घातक हथियार,नाम सुनते ही थर-थर कापंने लगेंगे दुश्मन
ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने देखा की कैसे भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला पाक और POK में आतंकियों के ठिकानों को तबाह करके लिया।
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की भूमिका सबसे अहम थी। वायुसेना के जवानों ने चंद मिनटों में ही पाकिस्तान में तबाही मचा दी थी।
खासकर ब्रह्मोस क्रूज सुपरसोनिक मिसाइल ने पाकिस्तान के हौसले पस्त कर दिए थे। अब खबर आ रही है कि भारत अपने हथियार सिस्टम में ब्रह्मोस से भी ज्यादा घातक नई मिसाइल जोड़ने जा रहा है।
देश की हवाई ताकत को नई ऊर्जा और ताकत मिली है। वायुसेना को और ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए भारत की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
भारत रूस से आर-37एम हाइपरसोनिक मिसाइल खरीदने और फिर भविष्य में देश में इसका निर्माण करने पर विचार कर रहा है।
बता दे कि,इस मिसाइल को दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाइलों में गिना जाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस द्वारा विकसित R-37M हाइपरसोनिक मिसाइल को NATO ने AA-13 एक्सीड नाम दिया है।
R-37M की रेंज और स्पीड पाकिस्तान के पास मौजूद अमेरिकी AIM-120C AMRAAM और चीन से मिली PL-15 मिसाइलों से कहीं ज्यादा है।