A view of the sea

भारत यहां भी पिछड़ गया? जानें कौन से 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना

सोने की कीमत से तो हर कोई अच्छे से वाकिफ है।

क्या आपको पता हैं कि दुनिया के किस देश मे सबसे ज्यादा स्‍वर्ण भंडार मौजूद है?

तो चलिए सबसे ज्यादा स्‍वर्ण भंडार वाले टॉप  देशों पर एक नजर डालते हैं।

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेरिका का नाम है। US के पास दुनिया का सबसे बड़ा Gold रिसर्व है।अमेरिका के पास गोल्ड रिजर्व में 8,133.46 टन सोना है।

दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम आता है, जिसके पास 3,352.65 टन गोल्ड रिजर्व है और तीसरे नंबर पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 टन गोल्ड रिजर्व है।

इसके बाद फ्रांस का नाम आता है।पांचवें स्थान 2,332.74 टन गोल्ड रिजर्व के साथ रूस है।

और अगर भारत की बात करें तो, वे नौंवे नंबर पर आता है भारत, जिसके पास 2024 के अंत तक 822.9 टन सोना था।

और पिछले वित्‍त वर्ष में भारतीय रिजर्व बैंक ने 27.5 टन सोना खरीदा है।

सबसे ज्यादा गोल्ड रिसर्व के मामले में चीन ने भारत को पीछे छोड़ दिया है। चीन की खदानों से दुनिया में सबसे ज्‍यादा सोना निकलता है, लेकिन इसके बावजूद भी चीन 6 स्‍थान पर है। चीन के पास 2,235.39 टन गोल्ड रिजर्व है।

ये भी देखें