पाक के जेल में बंद इन पाकिस्तानियों पर भारत ने लिया बड़ा फैसला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पहले भारत में रह रहे पाकिस्तानियों और फिर भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया जा रहा है।
इसके साथ ही भारत में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पाकिस्तानी वेबसाइट्स को बैन कर दिया गया है।
इसी कड़ी में एक बार फिर भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट को बैन कर दिया है।
भारत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत विरोधी गतिविधियों और बयानों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इमरान खान फिलहाल जेल में हैं।
इससे पहले भी सरकार ने भारत में कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब को बैन किया था। जिसमें हानिया आमिर और माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भी शामिल हैं।