May 21, 2025
Yogita Tyagi
भारत का वो 'महाबली' जिसने पाकिस्तान को याद दिलाई ओकात, T-72 की पावर सुन लगेगा सदमा
पाकिस्तान से संघर्ष के दौरान भारत के एक हथियार को 'महाबली' का तमगा दिया जा रहा है।
भारत के 'महाबली' के तौर पर चर्चा में आया ये हथियार है 'T-72 टैंक', जिसने पाकिस्तानी सीमा को ढेर किया।
टी-72 की वजह से घुसपैठ की कोशिशें इस तरह नाकाम हुईं कि आतंकी देश आज भी घुटने टेके खड़ा है इसने दुश्मन की कई तबाह की।
टी-72 भारत के मित्र देश रूस में बना टैंक है, जिसे यूरालवगोनजावोड ने डिजाइन किया है।
इसका निर्माण भारत में ही हुआ है, 41 हजार किलोग्राम वजनी इस टैंक को 3 सैनिक चला सकते हैं।
इसमें 125 एमएम की तोप लगाई गई है, जिसकी रेंज 4,500 मीटर है।
इसमें दो मशीनगन लगाई गई हैं, एक 12.7 एमएम की मशीनगन है और दूसरी 7.62 एमएम की, इससे येटैंक हवा में ही दुश्मन को धूल चटा देता है।
सड़क पर इस टैंक की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा है और कच्ची सड़कों पर यह 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है।
ये भी देखें
शादी, हनीमून और फिर हत्या… तस्वीरों ने बयां की ‘बेवफा सोनम’ की खौफनाक कहानी
एक वार्निंग के बाद ही बिछ गईं अनगिनत लाशें, इस मुस्लिम देश में मचा हड़कंप
Trump इन 12 देशों पर लगाएंगे ट्रैवल बैन, तोड़ने पर मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा
क्या एलन मस्क को बर्बाद करना चाहते हैं ट्रंप ? दी बड़ी चेतावनी, मचा हंगामा