A view of the sea

मौत के बाद भी नसरल्लाह के पीछे पड़ा इजरायल, जनाजे के ऊपर ही किया घिनौना काम, देख रोने लगे दुनियाभर के मुसलमान  

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को उनकी मृत्यु के करीब 5 महीने बाद रविवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। 

नसरल्लाह को अंतिम विदाई देने के लिए बेरूत के केमिली हचामौन स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी। 

इस दौरान इजरायल ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए अंतिम संस्कार समारोह के ऊपर लड़ाकू विमानों को उड़ा लोगों में भय पैदा करने की कोशिश की। 

सुरक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा, जो भी इजरायल को नष्ट करने की धमकी देगा और इजरायल पर हमला करेगा उसका अंत होगा। 

लड़ाकू विमानों के मंडराने के बावजूद बेरूत का कैमिली चामून स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम भरा रहा और लोगों ने बिना डर के नसरल्लाह को श्रद्धांजलि दी।

समारोह के आयोजकों का कहना है कि इस अंतिम संस्कार समारोह में दुनिया भर के करीब 78 देशों के लोग शामिल हुए हैं। 

इस दौरान बेरूत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी बढ़ गई, खासकर इराक और तुर्की से और शहर के होटल 90 प्रतिशत तक बुक हो गए। 

ये भी देखें