A view of the sea

इजराइल मिटा देगा ईरान का नामों-निशान, बिना Trump से पूछे करेगा हमला?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद ईरान पर कभी भी हमला हो सकता है।

इजराइली वायुसेना हमले के लिए पूरी तरह तैयार है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आदेश जारी किया है कि वायुसेना कभी भी ईरान पर हमला कर सकती है।

खास बात ये है कि अमेरिका खामोश है। इससे साफ है कि इजराइल अमेरिका के बगैर ही ईरान से युद्ध करने वाला है।

अब सबकुछ अमेरिका के रुख पर निर्भर करता है। वैसे भी बेंजामिन ने अमेरिका के बगैर ही युद्ध लड़ने का आदेश जारी कर दिया है।

जिससे ईरान में अफरातफरी मची हुई है। अब सवाल ये उठ रहा है कि इजराइल अमेरिका के बगैर युद्ध कैसे लड़ेगा, क्योंकि ट्रंप अभी भी ईरान से बातचीत में शांति का मौका तलाश रहे हैं।

जबकि बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा और लेबनान-यमन पर हमला करके दिखा दिया है कि वो युद्ध के लिए कितने आतुर हैं। यानी इस बार करो या मरो की जंग के आसार हैं।

 हालांकि ये अमेरिका की योजना भी हो सकती है कि वो बाहर से ईरान से बातचीत का दिखावा करता रहे और पीछे से इजराइल का साथ दे रहा हो।

ये भी देखें