A view of the sea

बस 35 दिन और, बिना पानी के प्यासा मर जाएगा कंगाल पाकिस्तान! 

भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है उसके बाद से पाकिस्तान में लोग पानी को तड़फ रहे हैं।

रावलपिंडी और इस्लामाबाद में पानी के लिए हाहाकार मच गया है और खानपुर बांध में भी जलस्तर तेजी से घट रहा है।

पाक के अधिकारियों का कहना है कि बांध में सिर्फ इतना पानी बचा है कि 35 दिन की जरूरतें पूरी हो पाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि अगर अगले 10 से 15 दिन में बारिश नहीं हुई तो हालत खराब हो जाएंगे।

बांध का जलस्तर भी 1,935 फीट (एएमएसएल) दर्ज किया गया, जो डेड लेवल 1,910 फीट से सिर्फ 25 फीट ऊपर है। 

आपको हम बता दें कि जल एवं स्वच्छता एजेंसी (WASA) ने मई के दूसरे सप्ताह से पानी की राशनिंग शुरू करने की योजना बनाई है।

अगर बारिश नहीं हुई तो बांध का जलस्तर और गिर सकता है,और पाक में पानी के बिना प्यासा मर जाएगा।

ये भी देखें