A view of the sea

बस एक लौंग इन 6 बीमारियों का मिटा देती है नामों-निशान!

लौंग एक ऐसा मसाला है जो कई बीमारियों में रामबाण इलाज की तरह काम करता है।

लौंग खाने से गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। यह भूख बढ़ाने के साथ डायरिया की स्थिति में भी लाभदायक है। 

सर्दी-जुकाम में तो यह खासतौर पर असरदार मानी जाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी इम्युनिटी मज़बूत करते हैं।

लौंग वजन घटाने में भी सहायक है। यह  शरीर में जमी चर्बी को भी धीरे-धीरे कम करती है। 

इसके अलावा, मुंह की दुर्गंध से छुटकारा पाने में भी यह कारगर मानी जाती है।

सिरदर्द से राहत पाने के लिए भी लौंग का सेवन लाभदायक है। इसके औषधीय गुण तनाव को कम करने में मदद करते हैं 

दांत दर्द और सड़न की स्थिति में लौंग या उसके तेल का प्रयोग बेहद फायदेमंद होता है। यह दांतों में लगे कीड़ों को भी खत्म करता है।

लौंग को आप चाय, गर्म पानी, भोजन या फिर सीधे भी सेवन कर सकते हैं। 

लेकिन सबसे असरदार तरीका है, रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करना। 

ये भी देखें