A view of the sea

सीएम योगी संग भगवा रंग में रंगे दिखे भूटान नरेश, देखें अर्घ्य देकर कैसे बने सनातनी?

महाकुंभ स्नान के लिए भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक प्रयागराज पहुंचे और साथ मे CM योगी आदित्यनाथ भी नजर आए।

बता दे कि, भूटान नरेश और Yogi ने संगम में साथ मे डुबकी लगाई।

संगम मे स्नान के बाद उन्होंने अक्षयवट का भी दर्शन किया।

इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर का दर्शन-पूजन किया।इस बीच CM योगी उनके साथ हर जगह मौजूद रहे।

आपको बता दे कि,भूटान नरेश ने प्रवासी पक्षियों को दाना भी खिलाया।

भूटान नरेश महाकुंभ मे आने से पहले  लखनऊ पहुंच गए थे।

ये भी देखें