A view of the sea

जिस स्पेशल प्लेन से भारत लाया आतंकी तहव्वुर राणा, जाने उसकी कितनी है टिकट

मुंबई हमले के मुख्य मास्टरमाइंडों में से एक तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है।

एनआईए की विशेष टीम तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लेकर आई है। 

आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि तहव्वुर राणा को जिस स्पेशल प्लेन से लाया गया उसका टिकट का खर्चा कितना है।

गल्फस्ट्रीम G550 एक सुपर मिड-साइज, अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज बिजनेस जेट है, जो उच्च स्तरीय सुविधाओं के लिए जाना जाता है। 

इस गल्फस्ट्रीम G550 में एक शानदार केबिन है, जिसमें 19 यात्री बैठ सकते हैं। 

गल्फस्ट्रीम G550 का निर्माण अमेरिकी कंपनी गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस ने किया है। 

आपको बता दें कि इस पूरी यात्रा पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और मियामी से दिल्ली तक इसकी बिजनेस क्लास की टिकट चार लाख है।

वहीं अगर इस विमान की कीमत की बात करें तो इसका बेस प्राइस करीब 500 करोड़ रुपये है।

ये भी देखें