A view of the sea

21 अप्रैल की रात ब्रह्माण्ड से बरसेंगे सितारे! इस दिन कर लिया ये काम तो पूरी हो जाएंगी सारी ख्वाहिशें

आपको बता दें 2025 का अप्रैल महीने में एक दिन ऐसा होने वाला है जो आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेगा।

दरअसल, 21 अप्रैल 2025 को ब्रह्माण्ड का सबसे पावरफुल Manifestation का दिन माना जा रहा है।

इस दिन आप जो भी मैनिफेस्ट करेंगे वो जरूर पूरा होगा ।

फेमस एस्ट्रोलॉजर अरुण कुमार व्यास जी के मुताबिक, 21 अप्रैल का दिन साल 2025 का सबसे ज्यादा पावरफुल Manifestation का दिन होने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि जब एक सितारा टूटता है उस दौरान हम विश मांगते हैं और हमारी वो इच्छा पूरी होती है।

तो, 21 अप्रैल 2025 की रात को 09 बजकर 09 मिनट पर हजारों उल्का पिंड का भुज आपको एक दिव्य शक्ति के साथ एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराएगा।

 इस दौरान आपको 21 अप्रैल के दिन रात को 09 बजकर 09 मिनट पर ही आसमान की तरफ देखना है और अपनी कोई विश या आप जो भी मांगना चाहते हैं वो अपने मन में बोल दीजिये।

इस दौरान आपको अपनी आंखें खुली रखनी है ध्यान रहे भूल से भी आखें बंद नहीं करनी हैं।

सबसे जरूरी बात,इसके साथ ही आप जो भी यूनिवर्स से मांग रहे हैं वो किसी को भी बताना नहीं हैं।

इसके बाद ये यूनिवर्स आपको उस समय इतनी ज्यादा पावरफुल एनर्जी देगा की आपने जो चाहा, जो मांगा वह सबकुछ आपको मिल जाएगा।

ये भी देखें