A view of the sea

भारत में एक दिन में चलती है इतनी ट्रेनें

देश में हर साल करोड़ों से भी ज्यादा यात्री भारतीय रेलवे के जरिए अपनी यात्रा करते हैं।

आपको बता दे कि,भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क मे से एक है।

और भारतीय रेलवे का नेटवर्क अधिकांश हिस्सों मे फैला हुआ है और तेजी से विस्तार करे जा रहा है।

और अगर बात करे रनिंग ट्रैक की लंबाई की तो 99,235 किलोमीटर है, और यार्ड-साइडिंग मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर तक है।

बता दे कि,भारत में 8,800 से भी ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं।

रेलवे की एक दिन की कमाई करीब 600 करोड़ रुपये तक की है।

भारतीय रेलवे मे हर दिन लगभग 3 करोड़ यात्री सफर करते है।

ये भी देखें