A view of the sea

Oscar 2025 में छाई मिकी मेडिसन, क्यों मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड?

ऑस्कर 2025 का बहुत ही शानदार आगाज हुआ। इवेंट में सितारों ने अपना जलवा बिखेरा।

एड्रियन ब्रॉडी ने 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

माइकी मैडिसन को 'अनोरा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता। 

आपको बता दे कि,मिकी मैडिसन ने 14 साल के उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

मिकी एक ऐसी अभिनेत्री भी है जो साल की सबसे बोल्ड फिल्मों में से 1फिल्म में काम कर चुकी है।

माइकी मैडिसन ने वन्स अपॉन ए टाइम… इन हॉलीवुड में सैडी का किरदार भी निभा चुकी है।

इमको FX कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ "बेटर थिंग्स" में "मैक्स फॉक्स" के रूप में,और मैट बेटिनेली-ओलपिन और टायलर गिललेट की "स्क्रीम"  में "एम्बर फ़्रीमैन" के रूप में उनकी अहम भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है।

बता दे कि, इस साल भारत की किसी भी फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिला था और इस ऑस्कर अवॉर्ड में अनोरा ने 5 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए।

ये भी देखें