मच्छरों ने कर दिया जीना हराम, तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
आपको हर मौसम में कहीं न कहीं मच्छर मिल ही जाते होंगे। लोग इनको भगाने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाते हैं।
मच्छर अपने साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियों को लेकर आते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से मच्छर आसानी से घर से भाग जाएंगे।
नीम की सूखी पत्तियां इकट्ठा करके उन्हें जलाने और उसका धुआं पूरे घर में फैलाने से मच्छरों से छुटकारा मिलता है।
घर के अंदर या दरवाजे पर पुदीना या तुलसी के पौधे लगाने से भी मच्छरों से राहत मिलती है।
अगर आप लहसुन को उबालकर पूरे घर में उसके पानी से छिड़काव करेंगे तो मच्छर नहीं आएंगे।
आप खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और एक कंटेनर में पानी भरकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे बोतल में भरकर घर में स्प्रे करें इससे मच्छर भाग जाएंगे।