A view of the sea

मुस्लिम ही बनेगा मुस्लिम का दुश्मन! ये देश अमेरिका के खूंखार हथियार से मिटा देगा पाकिस्तान का नामो-निशान

पाकिस्तान इन दिनों कंगाल देश बनते जा रहा है और दूसरी तरफ पाक सेना द्वारा सरकार को दबाए जाने की खबरे आ रही हैं।

इन सबके बीच पाकिस्तान के गले का कांटा बन चुका है तालिबान।

अफगानिस्‍तान में तालिबानी सरकार आने पर पाकिस्तान ही सबसे ज्यादा खुश हुआ था और उसी इस देश के तहरीक-ए-तालिबान आतंकी पाक सेना को रौंद रहे हैं।

अफगानिस्‍तान में तालिबानी सरकार आने के बाद तहरीक-ए-तालिबान एक्टिव हो गया है और हाथ धोकर पाकिस्तान के पीछे पड़ गया है।

TTP के आतंकियों ने जिन हथियारों से पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी कर रहा है,वो अमेरिका की खतरनाक FGM-148 एंटी टैंक जेवलिन मिसाइल है।

इतना ही नही ये मिसाइल टारगेट को कब्रिस्तान बनाने की ताकत रखती है और रूस-यूक्रेन जंग में इस्तेमाल हो चुकी है।

आपको बता दे कि,ये मिसाइल रूस के खूंखार टी-90 और टी-72 टैंक की किलर कही जाती है।

ये भी देखें