भारत के डर से नई चाल रहा है पाकिस्तान, आखिर क्या है शहबाज शरीफ का प्लान?
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के साथ थम गया हो लेकिन दोनों के बीच तनाव अभी भी जारी है।
भारत ने विभिन्न देशों में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजा है, जो पाकिस्तान और आतंकी चेहरे के बेनकाब कर रहा है।
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 25-30 मई को तुर्की और अजरबैजान की यात्रा पर जा रहे हैं।
बता दे कि,इन दोनों देशों ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान का समर्थन किया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शहबाज शरीफ अपनी छह दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान ईरान और ताजिकिस्तान भी जाएंगे।
शहबाज शरीफ की तुर्की और अजरबैजान यात्रा को दोनों देशों से पाकिस्तान के लिए समर्थन जुटाने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है।
शाहबाज शरीफ की चार देशों की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि वह इन चार देशों के नेताओं के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मामलों पर चर्चा करेंगे।