May 23, 2025
Shivani
पाकिस्तान की गर्दन छोड़ने को तैयार है भारत...पूरी करनी होगी सिर्फ 1 सबसे भयानक शर्त?
गुरुवार को हुई प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत-पाकिस्तान तनाव के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भारत की मंशा को बताया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
रणधीर जायसवाल
ने पीसी में साफ कर दिया कि सिंधु जल समझौता फिलहाल स्थगित रहेगा।
उन्होंने कहा कि खून और पानी साथ नहीं बहेंगा। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश का दखल नहीं होगा।
विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है।
इसके अलावा हाल ही में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय वार्ता पर भी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान दिया गया है।
रणधीर जायसवाल
ने कहा कि मैंने अपनी पिछली ब्रीफिंग में इस मुद्दे पर बात की थी। मुझे इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना है।
मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि बातचीत और
आतंकवाद
एक साथ नहीं चल सकते।
आतंकवाद के मामले में हम उन कुख्यात आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी सूची कुछ साल पहले पाकिस्तान को दी गई थी।
ये भी देखें
शादी, हनीमून और फिर हत्या… तस्वीरों ने बयां की ‘बेवफा सोनम’ की खौफनाक कहानी
एक वार्निंग के बाद ही बिछ गईं अनगिनत लाशें, इस मुस्लिम देश में मचा हड़कंप
Trump इन 12 देशों पर लगाएंगे ट्रैवल बैन, तोड़ने पर मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा
क्या एलन मस्क को बर्बाद करना चाहते हैं ट्रंप ? दी बड़ी चेतावनी, मचा हंगामा