A view of the sea

बचपन में कंगाल लेकिन जवानी में करोड़ों में खेलते है इस मूलांक के लोग

अंक ज्योतिष शास्त्र,  प्रत्येक संख्या की अपनी एक विशिष्ट विशेषता होती है।

बात करे मूलांक कि तो, जो जन्म तिथि के अंकों का योग होता है, 1 से 9 के बीच होता है।

आज हम मूलांक 3 की बात करेंगे, जिसके लोग साहसी, स्वाभिमानी और मेहनती होते हैं।

जिस  व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 3 होगा।

और इस मूलांक के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो की ज्ञान, शिक्षाऔर धार्मिक कार्यों के कारक माने गये हैं।

मूलांक 3 में जन्मे लोगों का बचपन कठिनाइयों में बीतता है। लेकिन, समय के साथ इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है।

इस मूलांक के लोग बहुत ही स्वाभिमानी होते हैं। ये लोग किसी के सामने सिर झुकाना पसंद नहीं करते और जो काम ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं।

लांक 3 के लोग अत्यंत संघर्षशील और मेहनती होते हैं और इन लोगों का अपने भाई-बहनों से बहुत मजबूत रिश्ता होता है।

ये भी देखें