हैट और गॉगल्स लगा शेरों के बीच पहुंचे PM मोदी, छोटे राजा को पिलाया बोतल से दूध
PM नरेंद्र मोदी ने हाल में जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया।
आपको बता दे कि,वनतारा मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की पहल है।
गुजरात के जामनगर में इसे 3 हजार एकड़ में बनाया गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि,वनतारा 2 हजार से ज्यादा प्रजातियों और डेढ़ लाख से अधिक बचाए गए जानवरों का घर है।
प्रधानमंत्री मोदी सफेद शेर के साथ बैठे दिखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकी शेर कृष्णा को हाई-फाइव भी दिया।
PM मोदी का सामना मायावी गोल्डन बंगाल टाइगर से भी हुआ।
PM मोदी ने वनतारा के वन्यजीव अस्पताल में इलाज करा रहे चिम्पांजी कोको को भी देखा।
एक लेमर PM मोदी की बांह पर शांति से बैठा हुआ दिखा।
संरक्षण केंद्र में, PM मोदी प्यार से एशियाई शेर के बच्चों को खाना खिलाते और उनके साथ खेलते दिखे।