A view of the sea

हाथ में बंधे कलावे को कब उतारना चाहिए? जानें सही नियम

हिंदू धर्म में कलावा का बहुत महत्व माना गया है और ये किसी भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ के समय हाथों में बांधा जाता है।

हिंदू धर्म में कलावा को मौली भी कहा जाता हैं और ये सूती धागे का बना हुआ होता है। 

और इसको पहनने और उतारने का सही समय भी होता है-

शास्त्रों के अनुसार, कलावा को उतारने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है।

एक बार पहने गए कलावा को किसी अन्य व्यक्ति  को उपयोग नहीं करना चाहिए।

अगर कलावा रक्षाबंधन, जन्माष्टमी या फिर व्रत के दौरान पर बांधी गई हो तो, वह त्योहार समाप्त होने के बाद ही उतारी जाती है।

आपको बता दे कि,कलावा को उतारकर यूं ही कहीं नहीं फेंकना चाहिए क्योकि इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है।

आपको इसे किसी पवित्र स्थान जैसे की नदी, पीपल या तुलसी के पौधे में ही अर्पित करना चाहिए।

कुछ लोग का ये भी मानना हैं कि इसे घर की छत या द्वार पर बांधने से घर की सुरक्षा भी होती है।

ये भी देखें