Jun 04, 2025
Yogita Tyagi
IPL में जीत के बाद लेडी लक अनुष्का संग प्यार में क्लीन बोल्ड हुए कोहली, देखें 10 तस्वीरें
IPL में क्रिकेट के मैदान पर जैसे ही विराट ने जीत का परचम लहराया वैसे ही सबसे पहले दौड़कर उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का को गले लगाया।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान जीत हो या हार, अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ मजबूती से खड़ी रहीं।
जब विराट पंजाब किंग्स के खिलाफ 43 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे, तो अनुष्का के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी।
आरसीबी की जीत के बाद मैदान से फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें विराट कोहली अपनी पत्नी को गले लगाते ही भावुक हो जाते हैं।
विराट कोहली ने जीत के बाद अपनी पत्नी को भी इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'वह 2014 से ही स्टेडियम में आकर आरसीबी का समर्थन कर रही हैं।
वह हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़ी रही हैं। वह आती हैं और उन्होंने मुझे कई मुश्किल मैच खेलते हुए देखा है। उन्होंने मुझे हारते भी देखा है।'
विराट ने आगे कहा केवल एक पेशेवर खिलाड़ी ही जानता है कि मैच जीतने के लिए उसे क्या करना है।
वह हर मुश्किल में उनके साथ थीं और भावनात्मक रूप से उन्होंने भी काफी कुछ सहा।
क्रिकेटर ने जीतते ही सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ अपनी खुशी साझा की और फिर उन्हें ट्रॉफी सौंपी और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं।
सोशल मीडिया पर भी लोग जीत के बाद विराट कोहली के धैर्य और कड़ी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी देखें
शादी, हनीमून और फिर हत्या… तस्वीरों ने बयां की ‘बेवफा सोनम’ की खौफनाक कहानी
एक वार्निंग के बाद ही बिछ गईं अनगिनत लाशें, इस मुस्लिम देश में मचा हड़कंप
Trump इन 12 देशों पर लगाएंगे ट्रैवल बैन, तोड़ने पर मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा
क्या एलन मस्क को बर्बाद करना चाहते हैं ट्रंप ? दी बड़ी चेतावनी, मचा हंगामा