देखें उस रैंप की 'अश्लील' फोटो, जिससे कश्मीर में मचा बबाल
आजकल रमजान का पवित्र महीना चला हुआ है। मुस्लिम लोग इसे मना रहे हैं।
इसी बीच इस पवित्र महीने में जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो पर अश्लीलता का आरोप लगा है।
मशहूर डिज़ाइनर ब्रांड 'शिवन एंड नरेश' ने 7 मार्च को अपनी 15वीं सालगिरह के मौके पर गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन किया था। इस इवेंट में उनके स्की वियर कलेक्शन को शोकेस किया गया।
जिसमें ऑनलाइन साझा की गई तस्वीरों में "अर्ध-नग्न" पुरुष और महिलाएं कम कपड़ों में दिखाई दे रही हैं।
महिलाएं और पुरुष कम कपड़ों में रैंप पर चल रहे हैं और आलोचक इसे राज्य के सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन बता रहे हैं।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में हुआ था जिस कारण राजनीतिक और धार्मिक दोनों हलकों से इसकी व्यापक आलोचना हुई।
इस बारे में श्रीनगर की जामा मस्जिद के मुख्य सज्जादानशीन और अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर फारूक ने इसे 'अपमानजनक' बताया है।
उधर अश्लील फैशन शो की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।