A view of the sea

Shocking! दुनिया के टॉप 10 ताकतवर देशों से भारत बाहर? इस मुस्लिम देश को मिली एंट्री

फोर्ब्स ने 2025 में दुनिया के 10 सबसे ताकतवर देशों की रैंकिंग जारी कर दिया है, जिसमें भारत को टॉप 10 से बाहर रखा गया है।

भारत जैसे विशाल जनसंख्या, चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को बाहर किए जाने से और कई सवाल खड़े हो गए हैं।

फोर्ब्स का कहना है कि यह सूची यूएस न्यूज द्वारा तैयार की गई है और रैंकिंग के लिए पांच मुख्य मापदंडों का इस्तेमाल किया गया है।

बता दे कि,2025 में दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों में अमेरिका को पहला, चीन को दूसरा।

और रूस को तीसरा, यूके को चौथा, जर्मनी को पांचवां, दक्षिण कोरिया को छठा, फ़्रांस को सांतवा, जापान को आठवां, सऊदी को नौवां और इजरायल को दसवां स्थान मिला है।

भारत की विशाल जनसंख्या, सैन्य शक्ति, चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश होने के बाद भी बाहर रखा है।

ये भी देखें