A view of the sea

तुर्की ने पाकिस्तान को बोरा भर-भर कर भेजा ढे़रो हथियार!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है।

भारत के साथ कई देशों के खड़े होने की जानकारी सामने आ रही है भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

बताया जा रहा है कि, तुर्की ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की इच्छा जताई है।

तुर्की नहीं चाहता कि क्षेत्र और उससे आगे कोई नया संघर्ष हो।

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन पाकिस्तान के लोगों को मजबूत समर्थन देने की बात कही।

एर्दोगन ने बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हाल की तुर्की यात्रा का भी जिक्र किया, जिसमें दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और आपसी संबंधों पर चर्चा की थी।

बता दे कि,छह तुर्की सी-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान पाकिस्तान पहुंचे, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि तुर्की पाकिस्तान को सैन्य सहायता दे सकता है।

लेकिन तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को कोई गोला-बारूद नहीं भेजा गया।

इसके बावजूद इस घटनाक्रम ने क्षेत्रीय राजनीति में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी देखें