A view of the sea

 आपके फ्रिज में ही छुपा है डायबिटीज का इलाज, 300 पार पहुंचे शुगर का है काल

डायबिटीज के मरीज शुगर कंट्रोल करने के  लिए तरह के दवाईयां खानी पड़ती है और  साथ ही साथ खान-पान का भी खास ख्याल रखना पड़ता है।

करेले में फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं। करेले का स्वाद कड़वा तो होता है साथ ही साथ सेहत के लिए लाभकारी ही होता है।

आपको बता दे कि,इसका जूस भी सेहत के लिए लाभकारी होता है।

 करेले का जूस डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद  फायदेमंद होता है, आइए आपको बताते हैे कैसे?

अगर शुगर के मराजों को चोट लग जाऐ तो   जल्दी सही नहीं होता। ऐसे में अगर आप करेले का जूस का सेवन करते है, तो चोट जल्दी सही हो जाता है।

करेला का जूस पीने से डायबिटीज पेशेंट का कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है।

डायबिटीज में वजन बढ़ता जाता है, अगर ऐसे में करेले के जूस का सेवन किया जाए तो वजन बढ़ने से रोका जा सकता है।

करेले के जूस से इम्यूनिटी मजबूत हो जाती है और शुगर पेशेंट को सर्दी-जुकाम से दूर रखता है।

ये भी देखें