पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
अगर पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के लिए वित्तीय मदद पर नजर रखने वाली संस्था की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाता है तो यह भारत के लिए काफी राहत भरी खबर होगी।
बता दे कि, पाकिस्तान को 2018 में FATF की ग्रे लिस्ट मे रखा गया था, लेकिन 4 साल बाद उसको इस लिस्ट से हटा दिया गया।
आपको बता दें कि FATF दो तरह की लिस्ट जारी करता है। इनमें ग्रे लिस्ट के अलावा ब्लैक लिस्ट भी शामिल है।
क्या आप जानते हैं कि FATF की ब्लैक लिस्ट में कौन-कौन से देश शामिल हैं? चलिए आपको बताते है-
डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, ईरान तथा म्यांमार का नाम FATF की ब्लैक लिस्ट में अभी शामिल हैं।
ईरान और उत्तर कोरिया को आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का समर्थन करने के लिए साल 2019 में ब्लैक लिस्ट में डाला गया था।
आपको बता दें कि ग्रे और ब्लैक लिस्ट में शामिल होने पर आपको IMF, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक जैसी संस्थाओं से मदद नहीं मिलती है। इनके अलावा आपको अन्य प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ता है।