A view of the sea

पाकिस्तान का इकलौता शहर जहां सारे मुस्लमान जमकर खेलते हैं होली  कट्टरपंथियों के कलेजे पर लोट जाता है सांप

पाकिस्तान में एक ऐसा कस्बा है जहां हिंदू और मुसलमान भाई-भाई की तरह रहते हैं।

इस कस्बे का नाम मिठी है, जो पाकिस्तान के थारपारकर जिले में आता है।

यहां का सौहार्द ऐसा है कि यहां के हिंदू रमजान के दौरान खुशी-खुशी मुसलमानों को खाना-पानी देते हैं

 ईद और दिवाली पर दोनों समुदाय एक-दूसरे को मिठाइयां देते हैं।इतना ही नही, मिठी में होली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जाता है।

यहां होलिका दहन होता है, होली की पूजा की जाती है, ढोल पर पारंपरिक होली के भजन गाए जाते हैं।

लोग रंगों से खेलते हैं। इतना ही नहीं मटकी फोड़ने के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

ठीक वैसे ही जैसे भारत में कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ी जाती है।

ये भी देखें