A view of the sea

जिसके दम पर ट्रंप को हेकड़ी दिखा रहा था चीन उसी  देश ने किया ये काम, सदमे में शी जिनपिंग

अमेरिका के खिलाफ भारत के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने के बारे में सोच रहे चीन को इस वक्त भारत से तगड़ा झटका मिलने जा रहा ।

जिससे कारण चाइना पर टैरिफ की दोहरी मार पड़ने जा रही है।

बता दे कि,भारत सरकार जल्द ही स्टील के आयात पर 12% का अस्थायी टैरिफ लगाने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य चीन और अन्य देशों से सस्ते स्टील के आयात पर अंकुश लगाना है, जो पिछले कुछ वर्षों से देश की घरेलू स्टील मिलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

इस टैरिफ को “सुरक्षा शुल्क” कहा जा रहा है, यह शुल्क 200 दिनों तक लागू रह सकता है।

देश की बड़ी स्टील निर्माता कंपनियां जैसे जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल)

और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने लगातार सरकार से सस्ते आयात पर नियंत्रण की मांग की थी।

ये भी देखें