A view of the sea

दुनिया का एक ऐसा देश जहां भीख मांगने पर लगता है लइसेंस

आज हम आपको एक ऐसे अनोखे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भीख मांगने के लिए भी लइसेंस लेना पड़ता है।

आज हम आपको एक ऐसे अनोखे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भीख मांगने के लिए भी लइसेंस लेना पड़ता है।

ऐसा यूरोप के एक देश स्वीडन में होता है, यहां एस्किलस्टूना एक जगह है।

बता दें कि, इस देश में ये नियम साल 2019 में लागू किया गया था।

इस नियम के अनुसार भीख मांगने वाले को एक वैलिड आईडी कार्ड मिलता है।

ID Card के अलावा इन लोगों को 250 स्वीडिश क्रोना खर्च करने होते हैं।

ये नियम इसलिए बनाया गया है क्यूंकि यहाँ की सरकार को ये जानने में आसानी हो कि शहर में कहां पर कितने भिखारी हैं।

जिनको भीख मांगने की जरूरत पड़ती है या वो गरीबी रेखा से नीचे हैं। उनका इस नियम के अनुसार ऐसे लोगों से संपर्क करने में मदद मिलेगी।

ये भी देखें