भारत के इस खतरनाक दोस्त को मिलकर दबा रहे ये 22 देश, Netanyahu ने क्या कर दिया जिसे दंग रह गई दुनिया?
इजरायली सेना के नए जमीनी अभियान के कारण गाजा में मौतों और भूख से अफरातफरी मची हुई है।
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर बंधकों की रिहाई संभव हो तो वह हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम के लिए तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान गाजा में सैन्य हमलों के फिर से शुरू होने और मानवीय संकट को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच दिया है।
नेतन्याहू ने कहा कि माना जा रहा है कि 20 से ज्यादा बंधक अभी भी जिंदा हैं।
“बंधकों की रिहाई के लिए अस्थायी युद्धविराम संभव है।” हालांकि, उन्होंने दोहराया कि इजरायली सेना का उद्देश्य “पूरे गाजा पर नियंत्रण हासिल करना” है।
गाजा में स्थिति और खराब हो गई है। रात भर हुए हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए, जिनमें एक सप्ताह का नवजात भी शामिल है।
गाजा के हर कोने में अब फिर से इजरायली हमले शुरू हो गए हैं। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18 मार्च से अब तक 3509 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 53,655 लोगों की जान जा चुकी है।