A view of the sea

ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर, जाने लिस्ट में कहां है भारत का नंबर

किसी भी देश को आगे बढ़ने के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर्स का योगदान महत्वपूर्ण माना जाता है। 

आज हम आपको ऐसे ही 5 विमान वाहकों के बार में बताते हैं जो काफी खतरनाक हैं। 

अगर हम बात करें तो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत विमानवाहक पोत ( Aircraft Carrier ) यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड क्लास (सीवीएन-78) है।

दूसरे नंबर पर रूस का एडमिरल कुजनेत्सोव जो एकमात्र परिचालन विमानवाहक पोत है। ये मिसाइलों को समायोजित करने करने में जाना जाता है।

लियाओनिंग चीन का पहला विमानवाहक पोत है, जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था। यह विमानवाहक पोत करीब 50 विमानों को ले जा सकता है।

आईएनएस विक्रमादित्य भारत का दूसरा विमानवाहक पोत है, जिसका डिजाइन आईएनएस विक्रांत जैसा ही है।

आईएनएस विक्रांत भारत का स्थानीय रूप से निर्मित विमानवाहक पोत है।

ये भी देखें