A view of the sea

थायराइड का जड़ से खात्मा कर देंगी ये हरी पत्तियां, शुगर भी होगी कम 

थायराइड आज के दौर की एक आम लेकिन गंभीर समस्या बन गई है, जिससे पुरुष और महिलाएं दोनों जूझ रहे हैं। 

यह तब होती है जब गले में स्थित थायराइड ग्रंथि हार्मोन का असंतुलन करने लगती है। 

आइए आज हम आपको इससे निपटने का एक बेहद आसान और असरदार उपाय बताते हैं।

सहजन, जिसे मोरिंगा कहा जाता है लगातार 21 दिन तक रोज सुबह इसको खाने से थायराइड की समस्या दूर हो सकती है।

सहजन की पत्तियों में थायराइड को संतुलित करने की खास क्षमता होती है। इससे ग्रंथि में हार्मोन की कमी पूरी होती है।

सहजन की पत्तियां इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाती हैं, और इससे हड्डियों में ताकत आती है। 

डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी मानी जाती हैं। इसको खाने से खून साफ होता है। 

ये भी देखें