A view of the sea

इतने की आती है फाइटर जेट की एक सीट, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत- पाकिस्तान में काफी तनाव शुरू हो गया था।

दोनों देशों ने एक-दूसरे पर काफी हमले किए जिसमें से भारत ने अपने फाइटर जेट से पाक ने कई ठिकानों को तबाह किया था।

आइए आज हम आपको फाइटर जेट की एक सीट की कीमत कितनी है ये बताते हैं।

ज्यादातर फाइटर जेट में इजेक्शन सीट होती है, जो आपातकालीन स्थिति में पायलट की जान बचाती है।

पब्लिक डोमेन के अनुसार मार्टिन बेकर ब्रिटिश कंपनी 140,000-400,000 डॉलर में फाइटर जेट की सीट बेचता है। 

हम आपको बता दें कि ये एक ब्रिटिश कंपनी है जो विमानों के लिए इजेक्शन सीट और सुरक्षा उपकरण बेचती है।

इससे पहले यह कंपनी विमान बनाती थी। इन इजेक्शन सीटों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि हर स्थिति में पायलट की जान बचाई जा सके। 

ये भी देखें